प्रवीण कुमार का जोरदार हुआ स्वागत
जेवर(चेतना मंच)। जेवर में पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रवीण कुमार शुक्रवार की दोपहर पहुंचे। यहां यमुना…
चेतना मंच | September 11, 2021 9:41 AM
जेवर(चेतना मंच)। जेवर में पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रवीण कुमार शुक्रवार की दोपहर पहुंचे। यहां यमुना एक्सप्रेस वे से ही सांसद व अन्य बीजेपी नेता और क्षेत्र के हजारों लोग वाहनों से पहुंचे और एक जुलूस निकालते हुए प्रवीण को फूलों से सजी गाड़ी में लेकर गांव गोविंदगडढ़ पहुंचे। लोगों ने डीजे बजाकर देश भक्ति गीतों पर नारे लगाए और जमकर झूमे|
टोक्यों में हुए पैरा ओलंपिक में ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रवीण कुमार दो दिन दिल्ली में रुके जहां उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी हुई। इसके बाद प्रवीण कुमार दिल्ली से जेवर के लिए शुक्रवार की दोपहर अपने कोच के साथ पहुंचे। प्रवीण के आने की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटर चेंज पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयपाल छोंकर, संजय सिंह व अन्य नेता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के लोग हजारों लोग सैंकड़ों वाहनों के साथ पहुंचे और प्रवीण के पहुंचने पर देश भक्ति नारे लगाए और प्रवीण को झाझर रोड स्थित बीजेपी नेता संजय सिंह के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया और यहां से एक जुलूस निकालते हुए प्रवीण, उनके कोच सत्यपाल व सत्यपाल की पत्नी को फूलों से सजी गाड़ी में बैठाकर झाझर रोड, तहसील रोड, नगर पंचायत रोड होता हुआ प्रवीण के स्कूल प्रज्ञान पहुंचे जहां उनका स्वागत व नाश्ता कराया गया और इसके बाद काफिला गांव गोविंदगढ़ पहुंचा। युवा डीजे की धुन पर जमकर नाचे। प्रवीण ने हाथ हिलाकर सबका धन्यवाद किया। वहीं गांव में रोड पर ही काफी दूर तक गाडिय़ां ही गाडिय़ां नजर आ रहीं थी। गांव के लोग भी प्रवीण के पहुंचने पर जमकर नाचे और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। गांव में एक जश्न का माहौल था। वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे। वहीं प्रवीण के माता पिता अपने लाल के स्वागत और उनके प्रति लोगों की दिवानगी को देख कर फूले नहीं समा रहे थे और उनकी आंखें छलक आईं। सांसद डॉ. महेश शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा नेता संजय सिंह ने एक एक लाख व डॉ दिनेश पाल सिंह ने 51 हजार रुपये प्रवीण कुमार को दिए। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने गांव के खेल के मैदान तक जाने वाली सड़क का नाम प्रवीण के नाम पर रख उसे बनवाने की घोषणा की। वहीं दोपहर बाद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवीण कुमार के घर पहुंचे। इस मौके पर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, एसीपी रुद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रजनी कांत मिश्र, कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाडय़िा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी पहाडय़िा, योगेन्द्र सिंह छौंकर ,मनोज जैन, मुकेश प्रधान,ज्ञानी प्रधान, भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, रविन्द्र शर्मा,मोनु गर्ग, पंकज ठाकुर, हरफूल सिंह, विजय अत्री, आदि मौजूद रहे।