Saturday, 23 November 2024

Srikant Tyagi Case : कल पंचायत में गरजेगा त्यागी समाज के स्वाभिमान का मुद्दा

Noida : नोएडा। श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Srikant Tyagi Case) को लेकर होने वाली पंचायत में कल त्यागी समाज हुंकार भरेगा।…

Srikant Tyagi Case : कल पंचायत में गरजेगा त्यागी समाज के स्वाभिमान का मुद्दा

Noida : नोएडा। श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Srikant Tyagi Case) को लेकर होने वाली पंचायत में कल त्यागी समाज हुंकार भरेगा। इस पंचायत में पुलिस के कारनामों की पोल खोलकर श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। सर्वविदित है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Srikant Tyagi Case) में कल गेझा गांव के निकट स्थित रामलीला मैदान में त्यागी समाज ने पंचायत आहूत की है। संयुक्त त्यागी एवं किसान मोर्चा के आह्वान पर हो रही इस पंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस पंचायत में त्यागी समाज अपनी पूरी ताकत दिखाएगा। साथ ही श्रीकांत प्रकरण में पुलिस के घटिया रवैये की पोल भी खोली जाएगी। साथ ही श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) के परिवार को न्याय दिलाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी।

त्यागी समाज ने इस मामले को अपनी अस्मिता और स्वाभिमान से जोड़ लिया है। इसलिए संयुक्त त्यागी एवं किसान मोर्चा ने महापंचायत में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा (Hariyana), राजस्थान (Rajsthan), दिल्ली (Delhi), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत अन्य प्रदेशों के लोगों से जुटने का आह्वान किया है। इसमें कुछ किसान संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। महापंचायत में श्रीकांत समेत छह युवकों पर दर्ज मामले वापस लेने और अनु त्यागी को प्रताड़ित करने के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की जाएगी।

गौरतलब है कि सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी श्रीकांत का एक महिला से धक्का मुक्की और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में सांसद डॉ. महेश शर्मा के सोसाइटी में पहुंचने और पुलिस कमिश्नर के लिए अपशब्द कहने का भी वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही त्यागी समाज केस दर्ज कर सांसद को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। इस सिलसिले में त्यागी समाज ने छह युवकों पर दर्ज मामले वापस लेने और श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी को तीन दिन थाने में बुलाकर प्रताड़ित करने के मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए एसीपी को ज्ञापन सौंपा था।

Related Post