DELHI ADMISSION NEWS: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई निजी स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए शॉटलिस्ट किए गए छात्रों की दूसरी सूची जारी की, वहीं कई स्कूलों में पहली सूची के बाद ही दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
DELHI ADMISSION NEWS
आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुधा आचार्य ने बताया, पहले ही ड्रॉ में सभी 142 सीट भर गई थीं। सिर्फ कुछ ही रिक्तियां थीं, जिसके कारण सोमवार को जारी दूसरी सूची में सिर्फ पांच/छह नामों को जगह मिली है। हमने पांच/छह नामों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की है। स्कूल की पहली सूची 20 जनवरी को जारी हुई थी।
उन्होंने बताया कि ड्रॉ में 90 या उससे ज्यादा प्वाइंट पाने वाले छात्रों को पहली सूची में सीधा दाखिला दे दिया गया। उन्होंने बताया, कुल 190 सीट हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) तबके के लिए आरक्षित हैं। जिन छात्रों को 90 या उससे ज्यादा प्वाइंट मिले हैं, उन्हें दो सप्ताह पहले जारी पहली सूची में सीधा दाखिला मिल गया है। ड्रॉ की वीडियोग्राफी करायी गयी है और उसका पूरा वीडियो फुटेज स्कूल के पास उपलब्ध है। ड्रॉ के लिए पर्ची को डब्बे में डालने से पहले उसे अभिभावकों को दिखाया गया।
नियमानुसार, 31 मार्च, 2023 को…. नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र कम से कम चार साल, किंडरगार्टन में दाखिले के लिए पांच साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए छह साल होनी चाहिए। दिल्ली राज्य पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने इससे पहले कहा था कि कई स्कूलों ने दूसरी या प्रतीक्षा सूची इसलिए जारी नहीं की है, क्योंकि उनकी सीट पहली सूची में ही भर गयी हैं।
मयूर विहार फेज-1 में स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल के प्रमुख अशोक पांडेय का कहना है कि स्कूल ने अभी तक कोई दूसरी सूची जारी नहीं की है और बची हुई सीट को भरने के लिए एक और ड्रॉ निकाला जाएगा।
पांडेय ने को बताया, हमारे पास अभी दूसरी पात्रता सूची नहीं है। बची हुई सीट को भरने के लिए हम जल्दी ही दूसरा ड्रॉ निकालेंगे। कई आवेदकों को समान प्वाइंट मिले हैं। हमारे स्कूल में प्वाइंट स्कूल से आवास की दूरी, स्कूल के पुराने छात्रों के बच्चों और भाई-बहन के पहले से स्कूल में पढ़ने के आधार पर तय किया गया है।
दिल्ली के 1800 से ज्यादा निजी स्कूलों में शिक्षण सत्र 2023-24 में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई और 23 दिसंबर को समाप्त हुई।