Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने दो एक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फैक्ट्री में काम करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों के पास चोरी की 14 सिलाई मशीन पार्ट जिनमें 14 पैर दान, 14 धागा पैर स्टेण्ड, 14 टंकी, 14 लकडी के फट्टे, 14 टोकरी व 14 हेड बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जाती है।
Noida News
थाना सेक्टर 63 पुलिस के अनुसार, शनिवार को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर 63 पुलिस ने राधनिक कम्पनी के सामने चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक से संजीव कुमार पुत्र नन्दराम तथा भगत सिंह पुत्र हरिश्चन्द को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कंपनी मालिक की ओर से थाने पर तहरीर दी कि उसकी कम्पनी आर.के फैशन में काम करने वाले संतोष व अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी कम्पनी की 24 सिलाई मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया और पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घन्टे के अन्दर घटना का अनावरण करते दिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1-संजीव कुमार पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम हजरतपुर पोस्ट पैथन थाना कायमगंज जिला फरूखाबाद हाल पता चेतराम हास्पिटल के पास गौरव शर्मा का मकान चोटपुर कालोनी थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर।
2-भगत सिंह पुत्र हरिश्चन्द निवासी राधा कृष्ण मन्दिर के पास चोटपुर सोमबाजार बहलोलपुर।
फरार अभियुक्त
संतोष पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी अगीओन भोजपुर बिहार।
बरामद सामान
14 सिलाई मशीन पार्ट जिनमें 14 पैर दान,
14 धागा पैर स्टेण्ड,
14 टंकी,
14 लकडी के फटटे,
14 टोकरी व 14 हेड (Noida News)
नोएडा की बड़ी ख़बर: किसानों की बाइक रैली से डरा प्रशासन, 51 किसान गिरफ़्तार
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।