Sunday, 24 November 2024

Motorola Offer: Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, ऑफर पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज़ सेल जारी हो गई है जिसके तहत ग्राहक मोटोरोला को कम कीमत में घर…

Motorola Offer: Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, ऑफर पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज़ सेल जारी हो गई है जिसके तहत ग्राहक मोटोरोला को कम कीमत में घर लाकर फायदा ले सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को काफी कम कीमत पर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला का फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है

मोटोरोला एज 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB मॉडल को 59,999 रुपये के नहीं बल्कि सिर्फ 54,999 रुपये के रेट ऑफर के साथ मौजूद है। इसका मतलब साफ है कि ग्राहकों को इस फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट है जो जल्द ही फायदा उठा सकते हैं।

मोटोरोला एज में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

बता दें कि इस ऑफर का आखिरी दिन आज (7 नवंबर) रखा गया है। मोटोरोला Edge 30 Ultra दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन माना जा रहा है। इसलिए इस फ्लैगशिप फोन पर ऑफर पाने के लिए आपको थोड़ी जल्दबाजी दिखाने की जरूरत है।

Motorola Edge 30 Ultra में 6.67 इंच का 10-बिट pOLED FHD+ एंडलेस एज डिस्प्ले शामिल किया गया है। जो कि HDR10+, फास्ट 144Hz4 रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। प्रोटेक्शन के लिए इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1250 निट्स पर उपलब्ध है।

इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में इंडस्ट्री का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है। कैमरा के तौर पर इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा लगाया गया है। इसके फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है । ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर विकल्प दिया गया है।

पावर की बात करें तो 4,610mAh की बैटरी मिल रही है ।जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए Motorola Edge 30 Ultra में 5G (13 बैंड), 4G LTE, Wi-Fi 6E,ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, NFC, DisplayPort 1.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

 

Related Post