Wednesday, 19 March 2025

Delhi Crime news: शादी के लिए कहा तो युवक ने अपनी पार्टनर के किए 35 टुकड़े

Delhi Crime news: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है, जिसमें हत्यारोपी युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या…

Delhi Crime news: शादी के लिए कहा तो युवक ने अपनी पार्टनर के किए 35 टुकड़े

Delhi Crime news: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है, जिसमें हत्यारोपी युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या करने के बाद एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 35 टुकडे किए। इन टुकडों को उसने 15 दिन तक फ्रीज में सजाकर रखा और एक एक करके ठिकाने लगाता रहा। खास बात यह है कि हत्यारोपी युवक ने हत्या की इस वारदात को अपने घर से 1500 किलोमीटर दूर आकर अंजाम दिया था।

Delhi Crime news

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहदरा निवासी युवती श्रद्धा के पिता विकास मदान ने दिल्ली के महरौली थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पिता विकास मदान ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। उनकी 26 साल की बेटी श्रद्धा मुंबई के मलाड में स्थित मल्टीनेशनल कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन नामक युवक से हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब श्रद्धा के परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आफताब और श्रद्धा ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली आकर रहने लगे।

मृतक श्रद्धा के पिता ने बताया कि उनको बाद में पता चला कि उनकी बेटी महरौली के छतरपुर इलाके में रहती है। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिली। फोन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी बंद आ रहा था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने पर वह 8 नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराए पर रहती थी। वहां पर ताला लगा होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को किडनैपिंग की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तब जांच शुरू की और आफताब को गिरफ्तार कर लिया। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर श्रद्धा अक्सर उस पर दबाव बनाती रहती थी। इसे लेकर ही दोनों में विवाद होता रहता था। विगत 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को आरी से 35 टुकड़ों में काटा और अलग-अलग तीन जगहों पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने में लगी हुई है।

पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखा। जिसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक घर में रखा। रात को 2 बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक करके प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।

Real Love Story: ये लव स्टोरी आपके रोंगटे खड़े कर देगी,’आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी’

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post